Diamond Jubilee Birth Anniversary Celebration for Sant Rajinder Singh Ji Maharaj
Are you sure you want to cancel your registration?
Canceling your registration will remove your access to the event. If you proceed, you will no longer be able to participate or access event-related materials.
Are you sure you want to delete account?
Deleting your account will remove your access to the event.
重置密码
重置密码
Diamond Jubilee Birth Anniversary Celebration for Sant Rajinder Singh Ji Maharaj
संत राजिन्दर सिंह जी महाराज का डायमन्ड जुबली जन्मदिन समारोह 18-20 सितंबर तक एक वर्चुअल विश्वव्यापी उत्सव है। इस समारोह में महाराज जी द्वारा प्रेरणादायक सत्संग और उसके पश्चात् ध्यान-अभ्यास की बैठकें शामिल होंगी। महाराज जी के जीवन और इस मिशन को एक वर्चुअल प्रदर्शनी हॉल के ज़रिये दर्शाया जाएगा और नए वीडियो रिलीज में भी इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। आप महाराज जी की दया मेहर की कहानियाँ सुन सकेंगे और जमा कर सकेंगे, दुनिया भर में फ़ैले सत्संगों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे और महाराज जी को जन्मदिन का बधाई संदेश दे सकेंगे।
आपको ईमेल द्वारा निमंत्रण प्राप्त होगा जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा होगी और इसमें पंजीकरण के लिए एक लिंक होगा। संक्षिप्त पंजीकरण जानकारी भरें और जमा करें। इसके पश्चात, आपको एक पुष्टिकरण ईमेल प्राप्त होगा। अब हर बार, जब भी आप कार्यक्रम में जाना चाहते हैं तो आप मुख पृष्ठ (होम पेज) पर "लॉग इन" बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
‘वर्चुअल कार्यक्रम' एक मंच है जहाँ आप इंटरनेट के ज़रिये ऑनलाइन लॉगिन कर कार्यक्रम में ठीक वैसे ही हिस्सा ले सकते है जैसे कि आप किसी कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप मैं हिस्सा लेते हैं।
यदि आप लॉगिन करने में असमर्थ हैं, तो आपके पास महाराज जी के यू-ट्यूब (youtube) चैनल के माध्यम से प्रसारित, कार्यक्रम के दौरान दिए गए महाराज जी के सभी सत्संगों को देखने का विकल्प है।
यह एक ऑनलाइन कार्यक्रम है। आपको किसी विशेष स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने इंटरनेट का उपयोग करके कहीं से भी भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम को कंप्यूटर, स्मार्टफोन, अथवा टेबलेट डिवाइस के ज़रिये देखा जा सकता है। परन्तु इस कार्यक्रम को देखने का अधिक आनंद बड़ी स्क्रीन पर ही आएगा।
यदि आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा हैं, तो आपको बफ्फ़रिंग का अनुभव हो सकता है। यदि आप धीमे वाई-फाई कनेक्शन का अनुभव कर रहे हैं, तो ईथरनेट केबल के माध्यम से सीधे इंटरनेट से कनेक्ट करने का प्रयास करें। मीडिया प्लेयर आपके उपलब्ध बैंडविड्थ के आधार पर वीडियो की गुणवत्ता को कम कर देगा। धीमी बैंडविड्थ केवल ऑडियो स्ट्रीम के लिए ही अनुकूल है।
संत राजिन्दर सिंह जी महाराज का डायमंड जूबली समारोह एक इनरीच कार्यक्रम है। आप अपने सत्संगी मित्रों और परिवार के अन्य सदस्यों को इसमें आमंत्रित कर सकते हैं।